विशाल रक्तदान शिविर में 71 यूनिट किया रक्तदान

विशाल रक्तदान शिविर में 71 यूनिट किया रक्तदान
X

भीलवाड़ा । आज भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर सूचना केंद्र चौराहे पर लगाया गया जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान देकर उसमें योगदान दिया इस कार्यक्रम में सत्यनारायण जी मेंलाना रामपालजी सोनी भेरुलाल जी चोरड़िया सुनील तलेसरा पारस डाबरिया अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी महासचिव नरेश मूनोत एवं राजेश पोखरना राजू बाहेती रामलाल सुवालका पवन संचेती अर्पित बोहरा शशांक चण्डालिया संदीप चोरडिया राहुल बुरड़ नितिन शुक्ला महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित है शिविर प्रभारी कमलेश जी बोडाना ने बताया कि इस विशाल रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया पूरी टीम के सहयोग से 71 यूनिट रक्तदान हुआ भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम ने पूरा सहयोग दिया संगठन आने वाले वर्षों में भी इस तरह के कई परोपकारी कार्य करती रहेगी

Next Story