श्रीपुरा में 71 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियों का हुआ संगम
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के श्रीपुरा गांव में मंगलवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता समाजसेवी मोहन लाल गुर्जर ने बताया कि प्रातः भगवान नरसिंह भगवान की शोभायात्रा के साथ हरि बोल प्रभात फेरियां मंदिर चौक से रवाना हुई। जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे नाचते व हरि हरि बोल व गोविंद बोल,चारभुजा , माताजी, हनुमान जी के भजन गाते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा गांव भक्ति रस में डूब गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश भट्ट (सांगानेर)ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में 71 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो ने भाग लिया। 3 बजे भगवान नरसिंह के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
Next Story