रेलवे समपार फाटक संख्या 73 तीन दिन बंद रहेगा

By - bhilwara halchal |31 Aug 2025 8:38 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।अजमेर -चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर मंडपिया- हमीरगढ़ स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक तीन दिन बंद रहेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार
समपार फाटक संख्या 73 पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके चलते एक से 3 सितंबर तक यह फाटक बन्द रहेगा ।
इस समपार फाटक से गुजरने वाले रोड यातायात के लिए आरयूबी 74 तखतपुरा से रोड यातायात सुचारू रहेगा। अतः आमजन उक्त रास्ते का उपयोग इस तीन दिनों की अवधि के दौरान आवागमन के लिए कर सकेंगे।
Next Story
