रामनगर विद्यालय में 74 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

रामनगर विद्यालय में 74 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा संचालित भीख नही किताब दो अभियान के तहत नन्दराय क्षेत्र के रामनगर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को 74 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फॉउंडशन द्वारा वर्ष भर भीख नही किताब दो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में शिक्षण सामग्री, स्वेटर, जूते, मौजे, स्कूल बैग आदि सामग्री जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है । रामनगर विद्यालय स्टाफ हनुमान सिंह द्वारा फॉउंडशन को सूचित करने पर भामाशाह टिंकू मंगलानी संगम मोबाइल भीलवाड़ा द्वारा सभी बच्चो को सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए स्वेटर उपलब्ध कराए गए एवं भामाशाह द्वारा बच्चो के लिए भविष्य में ओर भी जरूरत होने पर सामग्री उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की गई ।

Next Story