राष्ट्रीय लोक अदालत-लंबित 7448 एवं मुकदमा पूर्व के 166488 प्रकरणराजीनामें से निपटे

राष्ट्रीय लोक अदालत-लंबित 7448 एवं मुकदमा पूर्व के 166488 प्रकरणराजीनामें से निपटे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देेशानुसार रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य सभी प्रकृति के दीवानी, फौजदारी , पारिवारिक, एमएसीटी, चैक अनादरण श्रम, बैंक रिकवरी , उपभोक्ता व राजस्व के मामले रखे गये ।

प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि जिले में कुल प्रकरण लोक अदालत में रखे गये थे। जिला एंव सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा के निर्देशन ओर सुझावों एवं उत्साहवर्धन से 173936 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए। 28 करोड ़57 लाख 93 हजार 361 रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई। इसमें से प्रि-लिटिगेशन के 166488 प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण किया । न्यायालयों में लंबित 19967 प्रकरण चिन्हित किये गये व 7448 प्रकरणों को निस्तारित किया गया । 26 करोड़ 19 लाख 8017 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। जिले में लोक अदालत की 20 बैंचो के माध्यम से न्यायिक अधिकारीगण , राजस्व अधिकारीयों एव अनुभवी अधिवक्ताओं ने समझाईश कर मामलों मे राजीनामें करवा कर पक्षकारान के मामलों को अंतिम रूप से फैसल करवाया गया ।

प्री-लिटिगेशन मामलों में बैंक, बीएसएनएल ,बिजली के रिकवरी मामलो का भी लोक अदालत में मूल राशि से भी कम में राजीनामा करवा कर एसबीआई बैंक,बैंक ऑफ बडोदा, पीएनबी बैंक, बीएसएनएल,बिजली, वित्तिय संस्थाओं एवं विपक्षी पक्ष को लाभ करवा कर मुकदमा पूर्व स्तर पर ही मामलो का निस्तारण किया । बिजली के बीलों में विद्युत विभाग द्वारा छुट व अन्य विभिन्न प्रकार की लाभ देके उपभोक्ता को राहत दी गई । लोक अदालत पक्षकारान में आपसी राजीनामें से निस्तारण हुआ एवं आपसी समझाईश कराकर मामले को मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही खत्म कर दिया गया । मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही त्वरित एवं बिना खर्चे के इस प्रक्रिया को सभी ने सराहा ।

प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला कलेक्टर, नोडल अधिकारी अति.जिला कलेक्टर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, राजेश शर्मा एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Next Story