हाईवे 758 पर 10 फीट लम्बे अजगर सांप का विचरण, वन विभाग ने रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा

हाईवे 758 पर 10 फीट लम्बे अजगर सांप का विचरण, वन विभाग ने रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा
X

गुरला (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित मुजरास टोल प्लाजा। राजलक्ष्मी होटल के सामने काबरा मगरा की ओर से आ रहे अजगर सांप को टोल कर्मचारी एम्बुलेंस ड्राइवर श्याम लाल सुवालका को दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दी साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोका गया। सूचना पर वन विभाग टीम मोके पर पहुंची और 10 फीट लम्बे अजगर सांप को रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा ‌।

सांप को देखेने के लिए देखते-देखते ही आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गयी । हाईवे कर्मचारी ने रोड को सुचारू रूप से चालू करवाया गया । श्याम लाल सुवालका देवेन्द्र सिंह महेंद्र सिंह व सुरेश वैष्णव दिनेश वैष्णव रधु सिंह वर्मा किसन दास वैष्णव बालकिशन आदि मोजूद थे।

Next Story