प्रधान डाकघर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

भीलवाडा, 16 अगस्त। प्रधान डाकघर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर भीलवाड़ा डाक मंडल के सभी अधिकारी, डाक कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत कर्मचारी भी उपस्थित थे। अधीक्षक डाकघर, शैलेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। डाक मंडल के कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीतों व कविता पाठ के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश के वीर शहीदों को नमन किया गया।

अधीक्षक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी डाक विभाग के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर देश और राष्ट्रहित में अपना अहम योगदान प्रदान करे यही हमारी सच्ची राष्ट्रभक्ति है। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए, सभी को स्वाधीनता पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त डाक कर्मचारियों ने ईमानदारी से ड्यूटी निभाते हुए मिलकर अपने देश को और भी ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

समारोह में रजनीश गौतम, प्रभाकर शर्मा, सत्यनारायण नागर, केदार वैष्णव के साथ समस्त डाक कर्मचारी, पोस्टमैन स्टाफ, डाक अभिकर्ता एवं सेवानिवृत डाक कर्मचारी भी उपस्थित थे।

पंचवटी विकास समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

पंचवटी विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचवटी कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समिति के सदस्यों द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पालन करते हुए कॉलोनी के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को झण्डा रोहन के लिये आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर भट्ट, कैलाश जीनगर, हरिमोहन पंचोली, पार्षद शिव लाल जाट, अरविंद चंडालिया, अरुण सोनी द्वारा झंडा रोहण किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई।



Next Story