एनएच 79 पर चित्तौड भीलवाड़ा हाईवे पर साइन बोर्ड लगाने व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु बदलाव करने की व‍िधायक कोठारी की मांग

एनएच 79 पर चित्तौड भीलवाड़ा हाईवे पर साइन बोर्ड लगाने व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु बदलाव करने की व‍िधायक कोठारी की मांग
X

भीलवाड़ा। शहर में प्रवेश हेतु सही तरीके से साइन बोर्ड नहीं होने से कई बार राहगीर आगे निकल जाता है इसी समस्या की शिकायत पर विधायक अशोक कोठारी ने पिछले दिनों अधिकारियों व कार्यालय टीम के साथ एनएच 79 चित्तौड़ रोड से शहर में आने वाले रोड के प्रवेश द्वार का अवलोकन किया। इस हेतु विधायक कोठारी द्वारा एनएचएआई के अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द खामियां सुधारने हेतु निर्देशित किया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि सर्वे के अनुसार वर्ष 2021 में जिले में 9 ब्लैकस्पॉट चिन्हित थे, वर्ष 2024 तक यह संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है। बीते 2 वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के विश्लेषण में सामने आया कि इन ब्लैकस्पॉट पर गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हुईं, सबसे ज्यादा 18 मौतें भीलवाड़ा चितौड़गढ़ हाईवे पर गुवारड़ी नाले के पास हुई हैं, जो चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा में प्रवेश का मार्ग है।

दुर्घटनाओं से बचाव हेतु दिए सुझाव

भीलवाड़ा शहर में प्रवेश मार्ग पर 90 डिग्री का मोड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, प्रवेश मार्ग पर हाइवे से 100 फिट समानान्तर रोड बनाई जाये जिससे किसी भी वाहन को 90 डिग्री एंगल पर मुड़ना ना पड़े। शहर में प्रवेश करते समय पर्याप्त साइन बोर्ड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है व कुछ साइनबोर्ड लगे हुए हैं वह भी वाहन चालकों को असमंजस में डाल रहे हैं, अचानक ब्रेक लगाना दुर्घटना का मुख्य कारण है। इसको गंभीरता से लेते हुए शहर में प्रवेश को दर्शाते हुए पर्याप्त साइनबोर्ड लगाये जायें ताकि वाहन चालकों को प्रवेश मार्ग में रुकावट नहीं आए। शहर में प्रवेश करते हुए एंट्री सही नहीं है, मण्डपिया गाँव जो भीलवाड़ा शहर प्रवेश से कुछ दूरी पर ही है, उक्त गाँव में प्रवेश हेतु कोई भी सुगम मार्ग नहीं होने से गलत दिशा से वाहन चालकों को प्रवेश करना पड़ रहा है। प्रवेश करते समय जो डिवाइडर बना हुआ है वह काफी लम्बा है, जिससे बड़े व्यावसायिक वाहनों को शहर में प्रवेश करते समय लम्बा कट लगाना पड़ता है, जिससे पीछे से आ रहे वाहनों से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। शहर के प्रवेश को सही करते हुए सौंदर्याकरण भी करवाया जाये जिससे शहर में प्रवेश मार्ग का पता चल सके। NH 79 पर बने ओवरब्रिज पर भी शहर को पार कर पुलिया (ओवरब्रिज) समाप्ति पर भी दिशासूचक के साथ भीलवाड़ा के लिए साइनबोर्ड लगाया जाये ताकि अगर कोई वाहन चालक गलती से आगे चला गया है तो वह उक्त दिशा सूचक से पुन: भीलवाडा आ सके l भीलवाड़ा से चित्तौड़ की तरफ जाते हुए ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज व हमीरगढ़ इसी मार्ग पर आता हैं। ग्रोथ सेंटर व हमीरगढ़ में प्रतिदिन हजारों लोगों का इसी मार्ग से आवागमन बना रहता है। औद्योगिक क्षेत्र होने से भीलवाड़ा जिले के आलावा अन्य जिलों से भी कई व्यापारी व वाहन उक्त क्षेत्र में आते हैं, लेकिन साइनबोर्ड के अभाव में कई बार अपने गन्तव्य स्थान पर समय पर नहीं पहुँच पाते है, सर्विस लेन रोड पर ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज व हमीरगढ़ के लिए साइनबोर्ड लगवाया जाये। जिससे यात्रा करने में राहत मिल सकेगी।

Tags

Next Story