लड़की बांध भरा, मेजा में 7.97 फीट पानी
X
भीलवाड़ा। रायपुर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में हुई अच् बारिश से लड़की बांध भर गया है। इसकी भराव क्षमता 12 फीट है। अब रायपुर क्षेत्र में बारिश होने का फायदा मेजा बांध को मिलेगा। 30 फीट भराव क्षमता के मेजा में आज सुबह 8 बजे 7.97 फीट पानी आ गया। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लड़की बांध का जल स्तर 23 अगस्त को सुबह 8 बजे 10.53 फीट था। 24 घंटे में इसमें 1.07 फीट आया। इसकी वजह पिछले 24 घंटों में रायपुर क्षेत्र में अच् बारिश होना है। इसी तरह मेजा का गेज कल 7.28 फीट था, जो आज 0.69 फीट बढ़कर 7.97 फीट हो गया। लड़की बांध भरने के बाद इसका पानी मेजा बांध में ही आता है। ऐसा माना जा रहा है कि अब रायपुर क्षेत्र में जितनी अच् बारिश होगी, लड़की बांध में पानी बढ़ेगा और इसका पानी मेजा में ही आएगा।
Next Story