तिलकनगर 8 नंबर सेक्टर बना कल्पवृष धाम,हुआ महाभिषेक का आयोजन

तिलकनगर 8 नंबर सेक्टर बना कल्पवृष धाम,हुआ महाभिषेक का आयोजन
X

भीलवाडा । तिलक नगर 8 नंबर सेक्टर के चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में चारभुजा नाथ सेवा समिति एवं कॉलोनी वासियो ने श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रभु महादेव का सहस्रधारा अभिषेक किया एव महाअभिषेक के पश्चात कल्प वृक्ष ( नर- नारी) जोडे का पौधारोपन अभिजीत मुहूर्त में चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण उद्यान (पार्क) में किया गया । भक्तो मे महाभिषेक एवं इस आयोजन का उत्साह था । इस दौरान समिति के रोहित जोशी, लोकेश जांगिड़, ईश्वर सिंह, प्रहलाद पुरोहित ,राजेंद्र सारस्वत, गोपाल जांगिड़, जगदीश सिंह, गणपत ओझा, नारायण भट्ट, सत्यनारायण मंत्री,राजू शर्मा,विष्णु शर्मा, महावीर पांडे उपस्थित रहे ।

Next Story