पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन 8 सितंबर को
भीलवाड़ा। पुरावत इतिहास संकलन एवं सेवा समिति की एक बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई, जिसमें पुरावतों का इतिहास पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम की रूपरेखा सम्बंधी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन आगामी 8 सितंबर को एक भव्य समारोह आयाजित कर किया जाएगा। यह समारोह मेवाड़ कुंवर विश्वराज सिंह व कुंवराणी साहिबा के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित होगा। समारोह में भीलवाड़ा जिले में स्थित पुरावतों के सभी ठिकानों से सैंकड़ा सिरदार शिरकत करेंगे। इस दौरान समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम पश्चात स्नेह भोज का आयोजन भी होगा।
बैठक की अध्यक्षता उदय सिंह ने की एवं विमोचन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव व विचार रखे। इस दौरान नारायण सिंह सालमपुरा, अजीत सिंह मंगरोप, विजय सिंह हरणी व भोपाल नोबल्स संस्थान के प्रतिनिधि भुपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।