रलायता में निःशुल्क परामर्श एवं जांच चिकित्सा शिविर 8 जून को

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के रलायता गांव में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर एवं जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा व राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर 8 जून रविवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर के आयोजन करता ओमप्रकाश जाट ने बताया कि निशुल्क परामर्श जांच तथा चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग जनरल मेडिसिन, चर्म रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नाक,कान गला रोग ,स्त्री एवं प्रसूति रोग दन्त रोग के चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

शिविर में आए रोगियों की जांच के पश्चात ऑपरेशन लाइक मरीज को उसी दिन हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा ।जाट ने बताया कि रलायता गांव की पुरानी स्कूल बस स्टैंड के पास प्रातः 10 से 2 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

Next Story