बिजौलिया: पलकी नदी के पास सड़ी-गली हालत में युवक का 8 दिन पुराना शव मिला, पहचान में मुश्किल

बिजौलिया (दीपक राठौर)। कस्बे के पलकी नदी के समीप शनिवार को एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह गल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि यह शव 8 से 10 दिन पुराना है।
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को बिजौलिया मोर्चरी में रखवाया और पहचान की कोशिश शुरू कर दी।
गौरतलब है कि करीब 8-10 दिन पहले केसरगंज निवासी सोनू धोबी लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी और जिसकी खबर भीलवाड़ा हलचल में भी प्रकाशित हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोनू के हाथ में काले रंग का धागा बंधा रहता था, वही धागा मृतक के हाथ में भी मिला है। सोनू को कभी-कभी मिर्गी के दौरे आते थे और वह अक्सर नदी किनारे चला जाता था।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर शव की पहचान में जुटी हुई है।
