राजस्थान में कड़ाके की ठंड, 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, भीलवाड़ा में अवकाश नहीं

भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान में शीतलहर और लगातार गिरते तापमान के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के आठ जिलों में भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं, लेकिन भीलवाड़ा जिले में फिलहाल किसी भी कक्षा के लिए अवकाश बढ़ाने का आदेश जारी नहीं किया गया है।
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री और नागौर में माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में तेज गिरावट के चलते कई स्थानों पर सुबह के समय बर्फ जमने की स्थिति देखने को मिली।
रेगिस्तानी जिला जैसलमेर के अनेक क्षेत्रों में सुबह जमीन पर बर्फ की परत नजर आई। इसी तरह हिल स्टेशन माउंट आबू में भी कड़ाके की ठंड का असर साफ दिखाई दिया। उदयपुर में घना कोहरा छाए रहने के कारण सात उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में अवकाश घोषित किया है। सीकर जिले में पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है।
भरतपुर जिले में पांचवीं तक के बच्चों के लिए 12 और 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। डीग में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का 12 जनवरी को अवकाश रहेगा। हनुमानगढ़ जिले में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 12 जनवरी को छुट्टी दी गई है। 13 जनवरी को लोहड़ी का स्थानीय अवकाश होने के कारण यहां स्कूल 14 जनवरी को खुलेंगे।
जालोर जिले में प्री प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 12 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। नागौर में शीतलहर को देखते हुए पांचवीं तक के बच्चों को 12 और 13 जनवरी को छुट्टी दी गई है। जैसलमेर जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
दौसा जिले में भी कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है, हालांकि स्कूल स्टाफ का समय यथावत रखा गया है। वहीं भीलवाड़ा जिले में अब तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर अभी और बना रह सकता है।
