कारोई में बुधवार को 8 से 12.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी
भीलवाड़ा । 21 अगस्त बुधवार को सुबह 8 बजे से 12.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। गुरला क्षेत्र के चंबल कारोई, कारोई, रतनपुरा, सेथुरिया, केसरपुरा, दाता खेड़ा, सांगवा, तिलोली, एकलिंगपुरा, आभाखेडी, कल्याणपुरा, ओझागर, रघुनाथपुरा, बलाईखेड़ा, चैनपुरा, गुरला, रगसपुरिया, रायड़ा, रामपुरिया, बासडा, दादिया, सुंदरपुरा से सम्बन्धित क्षेत्र 132 केवी जीएसएस कारोई पर आवश्यक कार्य के कारण बंद रहेंगी।,अनिल कुमार शर्मा सहायक अभियंता (ग्रामीण-द्वितीय) अ. वि. वि. नि. लि. भीलवाड़ा ने जानकारी दी।
Next Story