गंगापुर में गुरुवार को 8 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

X
By - bhilwara halchal |3 Sept 2025 6:51 PM IST
गंगापुर (मोना शर्मा)- कस्बे में 11 केवी बहीसा महारानी फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कार्य को लेकर गुरुवार को 8 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गंगापुर बृजेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे में 11 केवी बहीसा महारानी फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कार्य को लेकर दिनांक 4 सितंबर को प्रातः 8 घंटे सायं 4 बजे तक दाता मंगरी, बाईसा महारानी, ज्ञान जी का चौक, शिवरति दरवाजा, रेगर मोहल्ला, पंच तीर्थ बालाजी के पास वाले क्षेत्र में, कसारा बाजार व उसके पीछे के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Next Story
