भगवानपुरा में 8 साल पुराने अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, 7 दुकानें सील

मांडल /भीलवाड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) मांडल क्षेत्र की भगवानपुरा ग्राम पंचायत में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 8 वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान 7 अवैध दुकानों को सील किया गया। भगवानपुर में प्रशासनद्रा

भगवानपुरा में प्रशासन द्वारा सीज की गई दुकान
यह कार्रवाई ग्राम पंचायतभगवानपुरा की प्रशासक रत्न प्रभा चुंडावत के नेतृत्व में की गई। प्रशासन ने भगवानपुरा चौराहे पर बनी अवैध दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया। कार्रवाई के समय मांडल तहसीलदार उत्तमचंद जांगिड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी मुकेश गुर्जर मौके पर उपस्थित रहे।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मोहम्मद रफीक पुत्र सरवर मोहम्मद, निवासी सांगानेरी गेट, भीलवाड़ा, कांता भंडारी पत्नी मदनलाल भंडारी, निवासी भगवानपुरा, मदनलाल पुत्र लालचंद भंडारी, निवासी भगवानपुरा, महावीर पुत्र लालचंद भंडारी, निवासी भगवानपुरा, भारती पत्नी नंदलाल भंडारी, निवासी भगवानपुरा, आशीष पुत्र सीताराम तिवारी, निवासी भीलवाड़ा की दुकानें सील की गईं।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई न्यायोचित एवं नियमों के तहत की गई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।
