अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के 81 जिलाध्यक्ष मनोनीत

भीलवाड़ा. सदस्यों द्वारा स्वयं का तन मन धन लगाकर कार्य करने वाले सामाजिक संगठन अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा सम्पूर्ण देश में 200 जिला शाखाओं की स्थापना की जा रही है ! इसी क्रम में शनिवार को क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार में वर्ष 2025 के लिए पूर्व में घोषित 67 जिलाध्यक्ष सहित कुल 81 जिलाध्यक्ष के मनोनयन की सूची क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डाॅ अशोक सोडाणी एवं क्लब के गुज़रात प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कोठारी द्वारा जारी की गई !

क्लब के गुज़रात प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कोठारी ने बताया कि पूरे देश में क्लब की 131 जिला शाखाओं के दस हजार से अधिक सदस्यों द्वारा क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डाॅ.अशोक सोडाणी के कुशल और कठोर निर्देशन में कोष और कोषाध्यक्ष नहीं होने के बावजूद भी अपने अपने क्षेत्र में स्वयं के तन - मन - धन से जनहित में वर्ष 2016 से अब तक तेरह करोड़ से अधिक के परमार्थ हितार्थ कार्य किये जा चुके हैं , जो अपने आप में बहुत ही उल्लेखनीय है ! क्लब द्वारा इस वर्ष 2025 में देश के माहेश्वरी बाहुल्य जिलों में से 200 जिलों में क्लब की जिला शाखाएं स्थापित किये जाने का लक्ष्य है !

Next Story