अमर शहीद हेमू कालानी के 82 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीप दान किया*

अमर शहीद हेमू कालानी के 82 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीप दान किया*
X



भीलवाड़ा- भारतीय सिंधु सभा द्वारा समस्त सिन्धी के साथ अमर शहीद हेमू कालानी के 82 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीप दान किया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि 21 जनवरी को हेमू कालानी का दिवस है।

इसे पूरे देशभर में विचार गोष्ठी, दीपदान,श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि द्वारा उन्हें याद किया जाता है ।

सभा के जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि हेमू कालानी स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद हैं जिन्हें अन्गेजों ने मात्र 19 वर्ष से भी 2 माह कम की आयु मे 21 जनवरी 1942 को फांसी दी थी।

कार्यक्रम मे वीरुमल पुरशानी, राजेश माखिजा, ओम गुलाबानी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर हीरालाल गुरनानी, परमानंद तनवानी, किशोर कृपलानी,ईदनदास मेलवानी,मूलचंद बहरवानी,हरीश सखरानी,महेश खोतानी,गुलशन कुमार विधानी,पुरुषोत्तम परयानी,मनोहर लालवानी,अनिल मेलवानी,चंद्रप्रकाश तुलसानी,महेश दरयानी,नाका रामसिंघानी, नरेन्द्र रामचंदानी, नानकराम जेठानी,अशोक हरजानी,सुनील रहेजा,धीरज पेशवानी,बलराम किशनानी सहित सभी गणमान्य उपस्थित थे|

Next Story