पीएफए ने 9 मोरों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई
भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनीमल्स ने बूंदी जिले में हुई मोरो की हत्या पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बूंदी जिले के नैनवा तहसील के उपखंड रजलावता गांव के धाकड़ों के झोपड़े के पास 5 राष्ट्रीय पक्षी मोरों व इन्द्राणी बांध के पास इन्द्रगढ़ रेंज बूंदी में 4 मोरों की हत्या की प्राथमिकी बूंदी को ई-मेल एवं रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराते हुए हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
जाजू ने बताया कि मोहरों की हत्या वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गैर जमानती अपराध होने के बावजूद शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने से शिकारी आये दिन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की जहरीला दाना डालकर हत्या कर रहे हैं। जाजू ने उक्त मोरों की हत्या के मामले से एडिशनल डायरेक्टर, वाईल्ड लाईफ कार्डम कन्ट्रोल ब्यूरो व पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्षा मेनका गांधी को भी अवगत कराया है।