रामधाम गौशाला में गोपाष्टमी पर 9 को ठाकुर जी की तर्ज पर गौ माता को लगेगा छप्पन भोग, होगी पूजा व आरती



भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से 9 नवंबर को गोपाष्टमी पर्व हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम गौशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा। गोपाष्टमी पर गौ माता के समक्ष सुबह 10:00 बजे ठाकुर जी की तर्ज पर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। सुबह 11:30 बजे गौ माता की पूजा एवं महा आरती की जाएगी। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रामधाम गौशाला में लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। गुड़ लापसी, अजवाइन के लड्डू व लापसी, मेथी के लड्डू व लापसी, गेहूं की लापसी, सब्जियां, फल, बाटा, खल समेत 56 व्यंजन गौ माता के समक्ष सजाए जाएंगे।

Next Story