पीथास में 9 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का तुलसी विवाह और मूर्ति स्थापना के साथ समापन

पीथास में 9 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का तुलसी विवाह और मूर्ति स्थापना के साथ समापन
X

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में राम दरबार मंदिर घोड़ास चौराहा के महंत मंगल दास जी महाराज के सानिध्य में 4 नवंबर से चल रहे श्री देवरी नाथ 9 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का मंगलवार को समापन हुआ l महायज्ञ में आज देवउठनी एकादशी पर विधिवत रुप से पांच मंदिरों के ठाकुर जी के संग तुलसी विवाह हुआ l प्रातः शिव जी हनुमान जी और भेरुनाथ की मूर्ति की स्थापना की गई और यज्ञ की पूर्णाहुति हुई l 9 दिन में 470 जोड़ों ने सवा लाख विष्णु और हनुमान मंत्र के साथ यज्ञ में आहुतिया दी l महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा l महायज्ञ में 9 दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ तथा प्रतिदिन भगवान देवनारायण की कथा की गई l दूर दराज क्षेत्र से आए कई साधु संतों ने यज्ञ में शिरकत की l महायज्ञ में पीथास ग्रामीणों सहित कई गांवों के लोगों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया l

Next Story