श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ 9 मई से

श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ 9 मई से
X

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) .लाडपुरा क्षेत्र में श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के श्यामगढ़ गांव में ग्रामवासियों द्वारा कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर प्रांगण परिसर में 9 मई से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ और कलश यात्रा का साथ शुभारंभ होगा। भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण परिसर में 9 मई 2025 को कलश यात्रा, मंदिर प्रांगण से प्रात: 8:15 बजे शुरू होगी। जो गांव में भ्रमण कर कलश यात्रा चारभुजा मंदिर परिसर पहुंचेगी। स्थित चार भुजा नाथ मन्दिर प्रांगण परिसर में प्रारम्भ 9 मई से सत्संग श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ और कलश यात्रा का साथ शुभारंभ होगा। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में दोपहर 12:15 से 3:15 बजे तक कथावाचक हरिओम बनेठ वाले महाराज श्रीमद् भागवत की महिमा का गुणगान करेंगे। चारभुजा नाथ मंदिर कमेटी के संरक्षक ठाकुर रघुवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि रविवार को होने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा को लेकर मदन सिंह शक्तावत, राम सिंह शक्तावत, शैतान सिंह शक्तावत, प्रभु लाल मीणा, नारायण सिंह शक्तावत, जय लाल रेबारी, सहित कई ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए है।

Next Story