एल.आई.सी. प्रथम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 9 जुलाई को रहेंगे हड़ताल पर

भीलवाड़ा। एल.आई.सी.कर्मचारियो के सबसे बडे संगठन, AIIEA के आह्वान पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, Anti Worker Labour Code लागू नहीं करने, NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने एवं AIIEA को मान्यता प्रदान करने की मांगो को लेकर आज दोपहर 1:30 बजे भोजनावकाश के दौरान एल.आई.सी. भीलवाडा प्रथम के कर्मचारियो द्वारा द्वार पर प्रदर्शन किया गया। एन.ज़ेड.आई.ई.ए. शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि इसी कडी में आगामी 9 जुलाई,2025 को एक दिन की हडताल का आव्हान संगठन द्वारा किया गया है जिसमे सभी साथियो ने कंधे से कंधा मिलाकर हडताल को सफल बनाने का आश्वासन दिया।अध्यक्ष देवी लाल बलाई ने सभी साथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र खटवानी,श्यामलाल कुम्हार,मथुरा लाल तिवारी,रवि लड्ढा,रजत गुप्ता, कैलाश चंडालिया,उत्कर्ष पार्थ,राधेश्याम, रामचरण ईत्यादि मौजूद रहे।