श्री सांवरिया हनुमानजी मंदिर का पांचवा पाटोत्सव 9 से 11 मार्च तक

श्री सांवरिया हनुमानजी मंदिर का पांचवा पाटोत्सव 9 से 11 मार्च तक
X

भीलवाड़ा । जिले के कारोई कस्बे में राजमार्ग पर स्थित श्री सांवरिया हनुमान मंदिर का पांचवा पाटोत्सव एवं तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इस मंदिर में जिले की एक मात्र लेटे हुए हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है और यहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु इसके दर्शनों के लिए पहुंचते है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटराजसिंह कारोही ने बताया कि मंदिर के महन्त श्रीबाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में पाटोत्सव के तहत भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ विशाल मेला भी लगाया जाएगा। पाटोत्सव एवं मेले का शुभारंभ 9 मार्च को सुबह 10 बजे होगा। मेले में मनोरंजन के लिए झूले-चकरी के साथ घरेलू जरूरत की विभिन्न प्रकार की सामग्री की स्टॉल व दुकाने भी लगाई जाएगी। पाटोत्सव आयोजन के दूसरे दिन 10 मार्च को रात 8.15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक मोईनुद्ीन मनचला जोधपुर एवं उड़ते हनुमानजी की झांकी छेदीलाल दिल्ली द्वारा हनुमानजी महाराज की भक्ति से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पाटोत्सव के अंतिम दिवस 11 मार्च को दोपहर 12 बजे हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग लगाया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे श्री सांवरिया हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण होगा।

पाटोत्सव समापन अवसर पर बालाजी सत्संग द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति रात 9 बजे से दी जाएगी। पाटोत्सव के दौरान हनुमानजी महाराज को विशेष चोला चढ़ाया जाएगा। मंदिर परिसर में विशेष साजसज्जा एवं आकर्षक रोशनी की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर ट्रस्ट के शिव समदानी, नंदकिशोर कुमावत, विकास त्रिपाठी,पंडित ओमप्रकाश व्यास,बंशीलाल सुखवाल, रामचन्द्र सुवालका,प्रभुलाल कुमावत सहित कई पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कारोहीवासियों का भी पूरा सहयोग मंदिर ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है।

Next Story