कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा राज्य स्तर पर एक ही प्रश्न पत्र से होगी जबकि अर्धवार्षिक परीक्षाएं नवी से 12वीं तक समान होगी

Bhi भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश में 9 वी और 11 वी कक्षा की परीक्षा एक साथ होगी, जबकि9 ,10,11,12 के कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तर पर एक ही टाइम टेबल तथा समान प्रश्न पत्र से हाेंगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षाधिकारियाें काे आदेश जारी किए हैं।दरअसल जिला स्तर पर जिला समान परीक्षा याेजना के तहत सरकारी व गैर सरकारी स्कूलाें में कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक तथा कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं एक समान प्रश्न पत्र तथा एक समान टाइम टेबल से आयोजित हाेती आ रही हैं। लेकिन इस शिक्षा सत्र से निदेशालय स्तर पर पूरे राज्य में इन कक्षाओं के लिए अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा का एक ही पैटर्न कर दिया गया है।


Next Story