यूआईटी में मुआवजा घोटाले की सीबीआई-ईडी जांच को लेकर लिखेंगे 5000 पोस्टकार्ड

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। नगर विकास न्यास में अवाप्त जमीन के बदले मुआवजे में प्लॉट देने में गड़बड़ियों की सीबीआई या ईडी से जांच की मांग उठने लगी है। भाजपा से जुड़े सत्यनारायण गुग्गड़ ने घोषणा की कि वे 9 जुलाई से कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की सीबीआई व ईडी से जांच करवाई जाए। उन्होंने बताया कि वे पांच हजार पोस्टकार्ड छपवा रखे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सीबीआई व ईडी को लिखा जाएगा। गुग्गड़ का दावा है कि यूआईटी में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है। पिछले दो चेयरमैनों व प्रशासकों के कार्यकाल की भी जांच की जाए, ताकि हकीकत सामने आकर दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

Read MoreRead Less
Next Story