मारू भाम्बी विकास संस्थान ने किया 90 प्रतिभाओ का सम्मान
भीलवाड़ा। मारू भाम्बी विकास संस्थान ने हरणी महादेव स्थित धर्मशाला में आज चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान समाजजनों ने एक स्वर में सरकार से छात्रावास हेतू जमीन प्रदान करने की मांग उठाई। जिससे की शिक्षा प्राप्त करने बाहर से आने वाले छात्रों को राहत मिल सके।
मारू भाम्बी विकास संस्थान भीलवाड़ा के इस सम्मेलन में कुल 90 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही सरकारी नौकरी और समाज के लिए उत्कर्ष्ठ कार्य करने वालो का सम्मान किया गया। समारोह में भारी संख्या में समाज के युवक- युवतियों ने शिरकत की।
संस्थान के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भाम्बी ने कहा कि इस समारोह में मध्यप्रदेश और राजस्थान की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। इसके साथ ही उत्कर्ष्ठ पदों पर चयनित युवाओं और खिलाड़ियों का भी सम्मानित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि युवाओं का मनोबल बढ़े और वह जीवन में तरक्की कर सकें। वहीं संस्थान के परामर्श दाता नारायण लाल भाम्बी ने कहा कि हमारा यह चौथा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि हमारी छात्रावास की मांग को पूरा किया जाए। जिससे विद्यार्थियों को राहत मिल सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक चतुर्भुज त्रिशूल बदनौर की तो मुख्य अतिथी राशमी प्रधान दिनेश बुनकर रहे। समारोह में अध्यक्ष कन्हैया लाल पंवार, सचिव नवीन कुमार मारू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भाम्बी, उपाध्यक्ष रामपाल भाम्बी, सहसचिव गिरीराज पंवार, महामंत्री सत्यप्रकाश मारू, उपमहामंत्री भंवर लाल मारू, प्रवक्ता मुकेश कुमार भाम्बी, और संगठन मंत्री जगदीश चंद्र सौलंकी सहित समाजजनों ने शिरकत की।