वीर शहीदो की स्मृति में आयोजित शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रहित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीत्या माफी ग्राम पंचायत सुठेपा में आयोजित शिविर मातृभूमि की रक्षा में शहीद जवानो की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे शहिदो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए 93 युवाओ ने रक्तदान किया ।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान की ग्रामीण रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत के तहत आयोजित शिविर का शुभरम्भ शहीदो को पुष्पांजलि समर्पित कर किया । युवाओ ने जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए भारत माता के जयकारों के साथ रक्तदान किया, ग्रामीण युवाओ ने जबरदस्त उत्साह का परिचय दिया । शिविर में दयाशंकर उर्फ प्रकाश शर्मा, भेरू नोहरिया, उदयलाल धिनावत, भेरू शंकर शर्मा, अरविंद शर्मा, रोहित शर्मा के नेतृत्व में शिविर में प्रहलाद सुथार, रोहित तिवाड़ी, विनोद जाट, मुरली शर्मा, सत्यनारायण बैरवा, रोशन पांडिया सहित कई युवाओ ने रक्तदान किया ।
शिविर में मुकेश खण्डेलवाल, महेश खण्डेलवाल, राकेश शर्मा ,भंवर गूर्जर, भेरू प्रजापत, राजू अठरिया, कृष्ण गोपाल दरोगा, नंदलाल साहू, सुरेश तेली, संजय पांडिया ने लगातार पांचवे वर्ष रक्तदान कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया । 5 युवाओ में दुर्लभ रक्त समूह का दान किया । शिविर में जीत्या माफी, सुठेपा, आमा, गेंदलिया, रेणवास सहित आसपास के गांवों से रक्तदाता रक्तदान करने पहुचे, फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तविरो को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया ।।