पंडेर पंप हाउस की मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बस्र्ट, 96 घंटे के अंतराल में होगी पेयजल सप्लाई

पंडेर पंप हाउस की मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बस्र्ट, 96 घंटे के अंतराल में होगी पेयजल सप्लाई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के जालमपुरा पंप हाउस से पंडेर पंप हाउस तक की मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बनास नदी के पेटे में डिस्लोकेट होकर बस्र्ट हो गई। इसके चलते पंडेर पंप से फीडिंग होने वाले क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई व्यवस्था बाधित हो गई।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड़-जहाजपुर के अधिशाषी अभियन्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि 21 सितंबर को जालमपुरा पंप हाउस से पंडेर पंप हाउस तक की मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बनास नदी के पेटे में डिस्लोकेट होकर बस्र्ट हो गई। इसके चलते पण्डेर पम्प हाउस से फीडिंग होने वाले क्षेत्र हथौडिय़ा, गन्धेर, पण्डेर, बावड़ी रोपां, फलासिया एवं भरणीकलां में पेयजल सप्लाई आगामी 8 दिवस (जब तक नदी का बहाव कम एवं कार्य करने योग्य न हो जाए) तक बाधित रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में उपलब्ध पेयजल एवं लोकल सोर्सेज से वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा 96 घंटों के अंतराल पर पेयजल सप्लाई करवाई जाएगी।

Next Story