गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 995वां सुन्दरकाण्ड पाठ आज

भीलवाड़ा -श्री बाबा धाम पर विशेष गुरू पूर्णिमा के अतिशुभ दिन पर रक्तदान व वृक्षारोपण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्तपीठ की फूलों से सजावट की जायेगी तथा व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके। ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार के सेवादारों द्वारा की जायेगी।

गुरू पूर्णिमा के अतिशुभ दिन के पूर्व संध्या पर श्री बाबाधाम का 995वां सुन्दरकाण्ड पाठ श्री बाबाधाम मंदिर परिसर में ही होगा। सुन्दरकाण्ड पाठ में सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है। जो भी भक्त रक्तदान करेगा उसको सम्मान के साथ तुलसी माता को पौधा भी दिया जायेगा।

श्री बाबा धाम पर गुरू पूर्णिमा के विशेष दिन रक्तदान एवं वृक्षारोपण महोत्सव श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में मनाया जा रहा है। जिसमें सभी सेवादारों को अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान की गयी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 21.07.2024 को रक्तदान व वृक्षारोपण किया जायेगा। रक्तदान महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टरों व स्टॉफ के सहयोग से होगा। भक्तों ने रक्तदान के लिये अपने-अपने नाम लिखा दिये है। रक्तदान वाला रक्त गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों के लिये होता है या एक्सीडेन्ट केस वालों के काम आता ह। रक्तदान शिविर रविवार 21.07.2024 को प्रातः 09.15 बजे से सांय तक चलेगा।

सभी भक्तजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री बाबाधाम मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनावें।

Next Story