चारभुजा नाथ मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ

भीलवाड़ा |आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर सांगानेर के प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया ।इस शुभ दिन पर भगवान श्रीविष्णु वैकुण्ठ यात्रा हेतु योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं, जिसे भक्तगण अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस विशेष पर्व पर मंदिर परिसर से नौका विहार के माध्यम से वेकुंठ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया,
जिसमें श्रद्धालु सपरिवार भाग लेकर प्रभु के दिव्य नौका विहार का सजीव आनंद ले रहे हैं। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत अद्भुत, आलौकिक और आत्मा को स्पर्श करने वाला रहा। मंदिर परिसर मंत्रोच्चार, भजन, दीपों और पुष्पवर्षा से गुंजायमान हो उठा।भक्तों ने पूरे दिन व्रत, भजन एवं सेवा के माध्यम से प्रभु की आराधना की। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी श्रद्धेय पंडित श्री विनोद जी द्वारा प्रदान की गई, जिन्होंने देवशयनी एकादशी के महत्व पर गहन शास्त्रीय प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:
श्रीहरि का विशेष शृंगार एवं दर्शन नौका विहार के माध्यम से प्रतीकात्मक वैकुंठ यात्रा भजन संध्या व सत्संग भक्तों के लिए प्रसादी व्यवस्था चारभुजा नाथ मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने हेतु सभी को आमंत्रित किया है।