रायला में डॉक्टर ने बालक से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

By - bhilwara halchal |3 Nov 2025 8:33 PM IST
रायला (लकी शर्मा)। रायला कस्बे में क्लिनिक संचालक ने एक बालक से बेरहमी से मारपीट की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मकान की डोरबेल बजाने पर डॉक्टर ने बालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा।
पीड़ित बालक रायला का ही निवासी है। बालक के पिता ने कहा कि उनके पुत्र को सिर्फ घंटी बजाने के चलते डॉक्टर ने बेरहमी से मारा-पीटा। मीडिया ने डॉक्टर रणजीत मंडल से बात की तो उनका कहना था कि “ बालक रोजाना मेरे घर की डोरबेल बजाकर भाग जाता था, इसी कारण गुस्से में थप्पड़ मारा।” पीड़ित परिवार ने इस मामले में रायला थाने में परिवाद भी दर्ज करवाया है।
Next Story
