चार चौखला तेली समाज द्वारा 31 को होगा झरना महादेव में रक्तदान शिविर

आसींद |झरना महादेव में आयोजित हुई मासिक बैठक में कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया की रक्त दान सबसे बड़ा दान है आज किसी को रक्त की जरूरत किसी भी समय पड़ सकती है और समाज के अंदर जितनी भी प्रतिभा है उन सब का सम्मान होना चाहिए जिससे आने वाले बच्चे उनसे प्रेरित हो सके इस इस बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 और 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले व पिछले दो वर्ष में सरकारी नौकरी लगने वाले सभी समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा और आए हुए रक्तदाता का विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा रक्तदान प्रभारी राजू तेली ने बताया कि अब तक 280 समाज के युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अभी लिस्ट आना बाकी है इस प्रोग्राम में लगभग 400 यूनिट का लक्ष्य रखा गया
और प्रतिभा सम्मान समारोह प्रभारी भागचंद तेली ने बताया कि के 56 बच्चो का 10 के 36 बच्चो का और पिछले दो वर्ष में नोकरी लगने वाले समाज के 45 सरकारी का रजिस्ट्रेशन अब तक होचुका है इन प्रतिभा में अधिशासी अधिकारी प्रकाश साहू प्रथम रेंक कक्षा 12 में पुखराज साहू द्वारा 500 में से 500 अंक हासिल किए ऐसी प्रतिभा भी इस समाज के अंदर है तो उनका सम्मान होना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी का मनोबल बड़े ये कार्यक्रम तेली समाज के अंदर राजस्थान ही नही बल्कि अन्य राज्य के अंदर भी चर्चा का विषय बन रहा है और समाज के लोग बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है इस अवसर पर पवन साहू द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया जगह जगह प्रचार प्रसार हेतु होल्डिंग व बैनर लगाए गए इस कार्यक्रम में भामाशाह का भी सम्मान किया जाएगा जिससे समाज में काफी उत्साह बना हुआ है इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामलाल तेली सुरेश तेली आसींद प्रकाश तेली एडवोकेट सुरेश साहू राजू तेली भागचंद तेली दिनेश तेली बीसी साहू मुकेश तेली भैरु लाल तेली परमेश्वर तेली राजेश साहू और अन्य समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और पोस्टर का विमोचन किया गया
