ग्रीनवैली विद्यालय में "CHILDREN’S DAY" कार्यक्रम मनाया

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "CHILDREN’S DAY" कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग से सरोबार होकर भाग लिया ,साथ ही इस दिवस को अमिट एवं यादगार बनाने के लिए" ग्रीनवैली विद्यालय" में विशेष "computer Lab-AI" का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों के सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना रहेगा l
बाल दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, डांस, ड्रामा ,कविता आदि के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी l
नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक क्रियाकलापो द्वारा अपने भाव -विचारों को प्रस्तुत किया l
विद्यार्थियों ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल उनके सम्मान का प्रतीक है, बल्कि उनके बौद्धिक एवं मानसिक विकास के साथ समग्र विकास की दिशा का एक प्रभावी महत्वपूर्ण कदम भी है l
विद्यार्थियों ने झूलो, सेल्फी स्टैंड, मूवी प्रदर्शन एवं विभिन्न खेलों के साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने मिकी माउस, जंपिंग स्टैंड, फूड स्टॉल जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और खाद्य- पेय पदार्थों का आनंदित होकर लुप्त उठाया l विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को "चिल्ड्रंस डे" की बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही बताया कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने, उन्हें समाज और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक विकास में ऐसे कार्यक्रम चहुमुखी सहायता प्रदान करते हैं l
