अवैध बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई,: DST टीम ने 7 बजरी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 खाली ट्रॉली, 1 जेसीबी और 1 लोडर को मौके से किया जब्त

DST टीम ने 7 बजरी  भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 खाली ट्रॉली, 1 जेसीबी और 1 लोडर को मौके से किया जब्त
X

आसींद (मंजूर

DST (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने बुधवार को आसींद थाना क्षेत्र के परासोली गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी दोहन पर करारा प्रहार किया। कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद टीम ने खारी नदी से अवैध रूप से बजरी निकालने वालों पर छापेमारी की और 7 बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 खाली ट्रॉली, 1 जेसीबी और 1 लोडर को मौके से जब्त कर लिया।ग्रामीणों की शिकायत थी कि खारी नदी से भारी मात्रा में बिना अनुमति बजरी निकाली जा रही है जिससे पर्यावरण को नुकसान और स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही थी। ग्रामीण लगातार प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

DST की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई है। जब्त किए गए सभी वाहन और मशीनरी को आसींद थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया और दोषियों की पहचान कर रही है।इस सख्त कार्रवाई से यह संकेत गया है कि प्रशासन अब अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

Tags

Next Story