आयकर विभाग ने GR इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ कई राज्यों में छापामारी की

भीलवाड़ा हलचल: । आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह 6 बजे राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में रेलवे और एनएचएआई के ठेकेदारों के ऑफिस और घरों पर एक साथ छापामारी की। राजस्थान में जयपुर, उदयपुर और डूंगरपुर में 12 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

उदयपुर में सेक्टर 11 स्थित जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ऑफिस पर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है। उदयपुर में कंपनी के कुल 10 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इन ठिकानों में हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित गवरी चौक, अंबामाता, कलड़वास की दो जगहें, मधुवन, सुखाड़िया सर्कल और गोवर्धन विलास क्षेत्र शामिल हैं। किसी को भी ऑफिस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। कार्रवाई आयुक्त भैराराम चौधरी के नेतृत्व में हो रही है। टीम में उप निदेशक अक्षय काबरा और सहायक आयुक्त माया चहर भी शामिल हैं।

GR इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हाईवे, रेलवे और अन्य बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है। कंपनी के राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी कार्यालय हैं। देशभर में कुल 40 ठिकानों पर सर्च और दस्तावेजों की जांच जारी है।

राजस्थान में इस कंपनी के करीब 16 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इनमें फलौदी-जैसलमेर, लाम्बिया-रायपुर, पारसोली-गुलाबपुरा, भीम-पारसोली, जोधपुर-बाड़मेर, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर, जोधपुर-पाली, हनुमानगढ़-रतनगढ़, जोधपुर शहर, जोधपुर-पोकरण और रींगस-सीकर प्रोजेक्ट शामिल हैं।

भीलवाड़ा जिले में भी कंपनी के कई प्रोजेक्टों के चलते स्थानीय निर्माण और सड़क विकास से जुड़े लोग इस कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के ठेकेदार और स्थानीय ठेकेदारी कंपनियों ने कहा कि GR इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में निर्माण कार्य और सरकारी ठेकों की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, और विभाग का दावा है कि यह छापामारी वित्तीय और कर संबंधित अनियमितताओं की जांच के लिए की जा रही है।

कुल मिलाकर, GR इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई न केवल उदयपुर और जयपुर तक सीमित है बल्कि पूरे देशभर में उसके कार्यालयों पर प्रभाव डाल रही है। भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों में ठेकेदार और जनता इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Tags

Next Story