ग्रीनवैली विद्यालय में "Green Hunt" कार्यशाला का आयोजन

ग्रीनवैली विद्यालय में Green Hunt कार्यशाला का आयोजन
X

भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय में "Green Hunt" कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्लेग्रुप के विद्यार्थियों ने भाग लिया l विद्यार्थियों ने अपनी कार्य शैली, उपलब्धियो, हरे रंग की सोच, पेंटिंग पेपर, पेस्टिंग, खेल की दुनिया का ज्ञान और नृत्य ड्रामा के द्वारा एक दूसरे के साथ हरे रंग की स्थिति साझा की l

विद्यार्थियों को बताया गया कि रंग हमारे जीवन का आधार है, साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों को रंगों की दुनिया की सटीक जानकारी बताई गई l

अंत में प्रभारी महोदया अनुश्री भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को "रंगों की महत्ता" की कार्यशाला पर उन्होंने बताया कि यह हमें सदैव "जिज्ञासा परंपरा" को आगे ले जाने का मूल आधार हैं, जो सजीवता से कार्य करता है, हरे रंग की महत्ता, जानकारी हमारी जीवन के क्रियाकलापों को विकसित करती है, उन्नत एवं कुशल जीवन जीने के लिए हमें सदैव प्रेरित करती है और बताया कि 2024- 25 के लिए प्लेग्रुप से लेकर 12वीं तक के नए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ है l

Next Story