राजस्थान के कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी; IIT और IIM में रिसर्च का मौका, साथ में मिलेगी ₹16,000 तक की स्कॉलरशिप

भीलवाड़ा | राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सुनहरा अवसर आया है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने 'प्राइम' (प्रीमियर रिसर्च इंटर्नशिप फॉर मेरिट एंड एक्सीलेंस) योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के चुनिंदा कॉलेजों के विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT, IIM, IISER और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शोध (Research) और नवाचार सीखने का मौका मिलेगा।
मिलेगी आकर्षक फैलोशिप और यात्रा भत्ता
योजना के तहत विद्यार्थियों को न केवल सीखने का अवसर मिलेगा, बल्कि आर्थिक सहायता भी दी जाएगी:
4 सप्ताह की इंटर्नशिप: ₹8,000 की फैलोशिप।
8 सप्ताह की इंटर्नशिप: ₹16,000 की फैलोशिप।
अतिरिक्त लाभ: विद्यार्थियों को आने-जाने का यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा, जिसका वहन कॉलेज प्रशासन करेगा।
कौन कर सकता है आवेदन? (पात्रता)
स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) के नियमित विद्यार्थी इसके पात्र हैं।
ध्यान रहे, अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी वर्षों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जिसे गूगल प्रपत्र (Google Form) के माध्यम से भरा जा सकता है।
समाचार अपडेट: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
कार्यालय: कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा।
व्हाट्सएप: 9829041455
