भाइयों की कलाई पर कल सजेगी रंग-बिरंगी राखियां, सजे बाजार:छाई-ब्रो और स्माइली फेस' वाली राखी i

भाइयों की कलाई पर कल सजेगी रंग-बिरंगी राखियां, सजे बाजार:छाई-ब्रो और स्माइली फेस वाली  राखी  i
X


भीलवाड़ा हलचल ; जिले भर में भाई-बहन का स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजारों में राखियों की खरीदारी जारी है। शहर के बाजारों में रौनक है।आजाद चौक,गोल - प्याऊ सरकारी दरवाजा बापू नगर सहित अन्य जगह दुकान स्टॉल पर राखियां सजी हुई है।

500 रुपए तक कि राखियां

महिलाओं और युवतियों ने दुकानों पर पहुंचकर अपने भाइयों-रिश्तेदारों के लिए राखी की खरीदारी कर रही हैं। बाजार में फैंसी और मॉडर्न लुक वाली राखियां पहुंची है। लोग राखियों के अलावा आभूषण, श्रीफल, मिठाई, गिफ्ट खरीदने में जुटे हैं। राखियों की कीमत 10 रुपए से लेकर ₹500 तक है।

डायमंड से लिखी भाई और ब्रो वाली राखियां

मार्केट में डिफरेंट डिजाइन की स्टाइलिश राखियों का ट्रेंड चल रहा है। बच्चों को लुभाने के लिए उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर और दूसरे सुपरहीरो की बाजार में कई वैरायटी है। गर्ल्स में भी यूनीक और स्टाइलिश राखियां का काफी क्रेज रहता है।

राखी व्यापारी ने बताया कि ट्रेडिशनल लुक में डायमंड से लिखी हुई भाई, ब्रो और सांवरिया सेठ वाली राखियां है। वहीं, बच्चों के लिए डोरेमोन, डॉल और स्माइली फेस वाली राखियां भी ट्रेंडिंग में है।

Next Story