भीख नही, किताब दो अभियान के तहत स्कूल में स्टेशनरी और LED टीवी भेट की
भीलवाड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा, ग्राम पंचायत मंडफिया, पंचायत समिति गंगरार में शुक्रवार को समारोह आयोजित किया गया। सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि भीख नहीं किताब दो अभियान के तहत कैलाश चंद वैष्णव प्रधानाचार्य व सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन की प्रेरणा से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक यशपाल सिंह शक्तावत एवम सूरज कुमार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा को एक LED टीवी भेट की गई। LED TV के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थी देश और दुनिया की डिजिटल तकनीक, पढ़ाई के नए तरीके, आदि से रूबरू हो सकेंगे। आंगनबाड़ी और विद्यालय मे अध्यनरत सभी विधार्थियों को सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सहयोग से नोटबुक, पैन अतिथियो द्वारा वितरीत की गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कोचिटा, भैरू लाल गंधर्व, ज्ञानेश्वर शुक्ल और धर्मचंद आचार्य व सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सदस्य उपस्थित थे।