अब उसी दिन मिलेगी ब्लड रिपोर्ट,बार बार mgh के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

भीलवाड़ा। मरीजों को अब खून की जांच कराने के बाद अगले दिन डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महात्मा गांधी अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए ब्लड रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध कराने की नई व्यवस्था लागू की है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि जो मरीज सुबह 10 बजे तक ब्लड सैंपल देंगे, उन्हें दोपहर 1 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद वे सीधे दोपहर की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाकर उपचार ले सकेंगे।
पहले मरीजों को रिपोर्ट शाम 4 बजे के बाद मिलती थी। कई बार रिपोर्ट लेट होने पर उन्हें अगले दिन फिर से आना पड़ता था। इससे न केवल उनका समय और पैसा खर्च होता था बल्कि अस्पताल में अनावश्यक भीड़ भी बढ़ जाती थी।
नई व्यवस्था लागू होने से—
मरीजों को समय पर सही इलाज मिल सकेगा।
अस्पताल में भीड़ कम होगी और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी।
मरीजों को बार-बार चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
