रंग तेरस पर्व मनाया

चित्तौड़गढ़ | आज महेश भवन गांधी नगर में सुबह माहेश्वरी समाज गांधी नगर के सभी सदस्यों द्वारा एकत्रित होकर रंग तेरस पर्व मनाया गया।समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने बताया कि इस अवसर पर सभी समाज जन महेश भवन गांधीनगर में एकत्रित हुए और एक दूसरे को गुलाल लगा कर रंगतेरस पर्व की बधाई दी और हर वर्ष की भाती गांधीनगर माहेश्वरी समाज के शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर शोक समाप्त किया। इस अवसर पर महेश सेवा सदन समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़ए मंत्री कैलाश भूतड़ाए कोषाध्यक्ष कमलेश डा डए उपाध्यक्ष प्रहलाद मूंदड़ाए सांस्कृतिक मंत्री विनोद न्यातिए कार्यक्रम संयोजक चंदप्रकाश ईनाणीए सह संयोजक विनोद चंडकए सदस्य ओम प्रकाश भंडारीए आशीष सोमानी माहेश्वरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक काबराए महेश सेवा सदन समिति के पूर्व अध्यक्ष भरत जागेटियाएबसंतीलाल जी ईनाणीए पीण्केण्जागेटियाए राजेन्द्र भंडारी ए गोविन्द न्यातिए नरेंद्र भंडारीए लक्ष्मी नारायंतभूतडा ए गोपाल बांगड़ए गोपाल भूतड़ाए गोपाल पोरवाल राकेश आगालए अनिल काबराए देवीलाल न्याति मनोहर मूंदड़ा ए महेश नुवालए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द काबराए गणेश काबरा आदि समाज जन मौजूद रहे।महिला संगठन अध्यक्षा शीला भराडिया ने बताया कि रंग तेरस पर्व केअवसर पर शाम को माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं की निबंध लिखो प्रतियोगितामेंखुशियों के पल में प्रथम इंद्रा काबरा द्वितीय आशा ईनाणीए हिन्दू महीनों केनाम एवं तिथि बताओ प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा डा डए द्वितीय अनीता कोगटाए रंग लगाओ प्रतियोगिता में मीना मूंदड़ा द्वितीय आशा ईनाणी रहे।। इन प्रतियोगिता में पारितोषिक वितरणसमाज कि वरिष्ठ महिलाओं द्वारा किया गया। इसमेंमहिला संगठन की अध्यक्षा शीला भराडियाए सचिव संगीता कलन्त्रीए महिला संगठन की वर्षा डा डए वंदना सोमानी दीपिका डा ड अनीता कोगटा शशि जागेटियाए श्वेता मूंदड़ाए रितु सोमानीए विद्या बांगड़ए मीना भूतड़ाए अरुणा डा डएकृष्णा बांगड़ए मधु आगालएभावना न्यातिएमानसी माहेश्वरीएइंद्रा काबराए सुनीता भंडारीए शारदा न्यातिए रेखा न्यातिए अनीता न्यातिए ज्योति चंडक ए पुष्पा जागेटिया ए तरुणा जागेटियाए हेमलता नुवालए मीरा न्यातिएएवं गांधीनगर समाज की महिलाएं उपस्थित रही। समिति के मंत्री कैलाश भूतड़ा ने बताया कि उसके पश्चात नवनिर्मित वातानुकूलित बैंकेट हॉल का लोकार्पण संत दिग्विजय राम जी एवं संत रमता राम जी द्वारा दिनांक 27ण्03ण्2025गुरुवार को रंगतेरस के पर्व परमोली बंधन खोलकर किया गया। लोकार्पण के अवसर पर संत दिग्विजय राम ने अपने आशीर्वचन में बताया कि जिस प्रकार भोजन आवश्यक है उसी प्रकार अपने सभी कार्यों को छोड़कर हमें भगवत भजन करना चाहिए। प्रतिदिन हम उठते ही खाने एवं पहनने की चिंता करते है तो साथ में हमें प्रभु का नाम सुमिरन हो पाए ये चिंतन करना चाहिए। संत रमता राम एवं संत दिग्विजय राम ने वातानुकूलित बैंकेट हॉल का नामकरण ष्रंग बिहारी भवनष्रखने का सुझाव दिया।इस अवसर पर महेश सेवा सदन समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़ए मंत्री कैलाश भूतड़ाए कोषाध्यक्ष कमलेश डा डए सांस्कृतिक मंत्री विनोद न्यातिए सदस्य चन्द्र प्रकाश ईनाणीए ओम प्रकाश भंडारीए विनोद चंडकए आशीष सोमानीए अशोक काबराए ओम प्रकाश पोरवालए राजेंद्र भंडारीए महेश नुवालए मनोहर मूंदड़ाए देवीलाल न्यातिए लक्ष्मी नारायण भूतडाए गोपाल बांगड़ए गोपाल पोरवालएराजेश न्याति ए वीरेंद्र न्यातिए मांगी लाल राठीए घनश्याम सोमानीए दिलीप नाराणीवालएगोपाल न्यातियश भंडारीए अंकित डॉड आदि सदस्य गण मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन गोपाल भूतड़ा ने किया।महेश सेवा सदन समिति केकोषाध्यक्ष कमलेश डाड ने बताया कि रंगतेरस पर्व परसंपूर्ण माहेश्वरी समाज गांधीनगर के सामूहिक गोठ का आयोजन भी किया गया। जिसमे समाज के सभी माहेश्वरी परिवारों ने भाग लिया।