भीलवाड़ा में सब्जी विक्रेता का बेटा बना RAS ऑफिसर

भीलवाड़ा हलचल । मेहनत, लगन और आत्मविश्वास अगर हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता—इसी कहावत को सच कर दिखाया है राजकुमार माली ने, जिन्होंने हाल ही में RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
राजकुमार माली संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा के निवासी हैं। उनके पिता कालूराम माली (बागड़ी) सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, वहीं माता लाली देवी भी ठेला लगाकर घर चलाने में सहयोग करती हैं। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद राजकुमार ने कभी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात की मेहनत से RAS में चयनित होकर अपनी मेहनत की मिसाल कायम की।
राजकुमार माली मूलतः सेदरिया, भिनाय (वाया बांदनवाड़ा, अजमेर) के रहने वाले हैं और पिछले 30 वर्षों से भीलवाड़ा में निवासरत हैं। उनका कहना है कि—
“अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, मेहनत ईमानदारी से की जाए और खुद पर भरोसा हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।”
🌹 ऐसे माता-पिता को नमन 🌹
कालूराम माली और लाली देवी ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने बेटे की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। उनका संघर्ष और त्याग ही आज राजकुमार की सफलता की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
