ग्रीनवैली विद्यालय में आर्ट्स द्वारा "SAY NO TO POLYTHENE" नुक्कड़ नाटक जागरूकता का आयोजन

ग्रीनवैली विद्यालय में आर्ट्स द्वारा SAY NO TO POLYTHENE नुक्कड़ नाटक जागरूकता का आयोजन

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं आर्ट्स द्वारा "SAY NO TO POLYTHENE" नुक्कड़ नाटक जागरूकता का आयोजनकिया गया, जिसमें सभी संकाय के विद्यार्थी जागरूकता थीम के भागीदार बने l

आज पॉलिथीन की समस्या गांव से लेकर शहर तक के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है l प्लास्टिक की थैलियां पर्यावरण को प्रदूषित करती है, यह एक भयानक वीभत्स समस्या बन गई है l विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए साथ ही पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करना चाहिए l हमारे आसपास के वातावरण को सदैव स्वच्छ एवं सुंदर बनाना चाहिए l "प्लास्टिक रिसाइकलिंग" पर हमें सदैव जोर देना चाहिए l हमारे शहर के अंदर "डंपिंग जोन" की सही व्यवस्था पर जोर देना चाहिए l अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों का तालियो की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया l

विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने संकल्प - प्रतिज्ञा के द्वारा विद्यार्थियों को प्लास्टिक थैलियों उपयोग कम से कम करने की शपथ दिलवाई, साथ ही बताया कि हमें सदैव "जूट बैग" का उपयोग करना चाहिए, इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने परिवार और मोहल्ले वालों के साथ संकल्प लेकर करनी चाहिए l

Read MoreRead Less
Next Story