नशे से मुक्त हुए युवाओं का किया सम्मान: नशा अपराध की जड़ बोले sp यादव ,कहा इससे दूर रहे

नशा अपराध की जड़ बोले sp यादव ,कहा इससे दूर रहे
X


भीलवाडा| नशे से दूर रहते हुए कई साल बीता चुके युवाओं का नई दिशाएं सेवा संस्थान द्वारा सम्मान करते हुए रिकवरी बर्थ डे मनाया गया | निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया की कोटा रोड़ तिलक नगर स्थित संस्थान परिसर में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे नशे से मुक्त हुए लाभार्थीयो का रिकवरी बर्थडे केक कटवाया और इन्हें रिकवरी कॉइन दिया गया|

समरोह में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक धमेंद्र यादव ने नशे को अपराध की जड़ बताया और इससे दूर रहने का आव्हान किया, साथ ही संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्था नशा मुक्त समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है , उन्होंने बताया कि रूढ़िवादी परंपराओं ने नशे के व्यापार को बढ़ावा दिया है , नशे के व्यापारी इन परंपराओं को बढ़ावा दे रहे है, हमें इन रूढ़िवादी परंपराओं का विरोध करते हुए समाज में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए । संस्थान द्वारा नशामुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास समाज में जागृति लाने के अतिआवश्यक है। इस दौरान संस्था की डाक्टर नसीम जहां, अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संरक्षिका मंजू पोखरना,अरुण शर्मा, श्याम जोतवाणी , दीपक उजिर्पुरिया , आरती , पूजा , रेखा,जयदीप,मुकेश एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे|

Next Story