आसींद के गांधी चौक के बिगड़ते हालत लोगो का निकल पाना हुआ दुश्वार

आसींद के गांधी चौक के बिगड़ते हालत लोगो का निकल पाना हुआ दुश्वार
X

आसींद मंजूर |आसींद कस्बे के सबसे बड़े मुख्य बाजार गांधी चौक पर आमजन का पैदल निकल पाना दिन पर दिन दुश्वार होता जा रहा है इसका मुख्य कारण गांधी चौक पर दिन भर हाथ ठेलो का जमावड़ा जिसके कारण यह गांधी चौक कई सालों से अपनी पीड़ा बयान करता हुआ नजर आता हैं देखा जाए तो सुबह से लेकर शाम तक बे हिसाब हरि सब्जी , प्याज लहसुन बेचने वाले सड़क के दोनों किनारों पर जम जाते है इस चौक की हालत यह हो जाती हैं की दिन में कई बार सड़क जाम की हालत पैदा हो जाती हैं दूसरा मुख्य कारण इस चौराहे पर निरंतर चौपहिया वाहनों की आवाजाही निरंतर रहती हैं जिससे भी और हालत और विकराल रूप ले लेता है वही पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दो पहिया वाहनों का भी इस चौक में आड़े तिरछे खड़े होने की वहज से सड़क पर निकल पाना भी दुश्वार होता हुआ नजर आता हैं तथा इस गांधी चौक में दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों का सामान दुकानों को छोड़कर दस दस फीट दुकानों के सामने रखे हुए हैं वही पालिका प्रशासन द्वारा यहां पर एक कार्मिक को तैनात किया था लेकिन वह भी अब नजर नहीं आ रहा है अगर पालिका का कार्मिक गांधी चौक में होता तो इन हाथ ठेले वालों पर अंकुश लगा रहता इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को आगाह किया है लेकिन यह समस्या जस की तश बनी हुई है लोग आने जाने के दौरान परेशान नजर आते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस गांधी चौक की समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाया है

Next Story