1 महीने पहले पुलिया टूटने से पहले रिपोर्ट दी अब टूटने के बाद चेता प्रशासन मिट्टी डालकर की जा रही खाना पूर्ति

1 महीने पहले पुलिया टूटने से पहले रिपोर्ट दी अब टूटने के बाद चेता प्रशासन मिट्टी डालकर की जा रही खाना पूर्ति
X

शक्करगढ़

बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व ही टिटोडा जागीर सरपंच संतोष देवी शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को एक महीने पहले सूचना देकर क्षेत्र की पुलिया से अवरोध हटाने को लेकर लिखा था लेकिन सार्वजनिक विभाग ने इस और ध्यान आकर्षित नही किया इसी के परिणाम स्वरूप शनिवार को हुई बारिश से पानी की आवक के बाद पुलिया क्षति ग्रस्त हो गई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के विनोद यादव ने पुलिया के उपर ग्रेवल व मिट्टी डलवाई सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल शर्मा ने बताया की एक जुलाई को सार्वजनिक निर्माण विभाग को खेरूना से मेवासा जाने वाली पुलिया सहित अन्य रास्तों पर बन रहे पुलिया की मोका स्थिति अवगत कराई साथ ही बताया की खेरुणा से मेवासा जाने वाले रास्ते की पुलिया के झाड़ियां फंसी हुई है साथ ही पुलिया की छत पर भी गड़ा हो गया लेकिन विभाग ने कोई धयान नही दिया शनिवार को पुलिया की छत पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो जाने के बाद विभाग हरकत में आया और मौके पर ग्रेवल और मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की गई

Next Story