1 सितंबर को होगी, जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता

1 सितंबर को होगी, जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता
X

भीलवाड़ा ! योगासन भारत के तत्वाधान में योगासना संघ भीलवाड़ा द्वारा 5वी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगता रविवार 1 सितंबर2024 को वर्धमान जैन पब्लिक विद्यालय में आयोजित होगी। योगासन संघ के जिलाध्यक्ष भीमाराम एवं जिला सचिव ओमप्रकाश माली ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता में छः आयु वर्ग- सब जूनियर , जूनियर , सीनियर एवं सीनियर ए , बी ,सी,के 10 से 55 वर्ष के अलग अलग आयु वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार इस प्रतियोगिता में योगासन टीम के कोच कमलेश वैष्णव के निर्देशन में चार तरह के इवेंट (ट्रेडिशनल,आर्टिस्टिक सिंगल,आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर) आयोजित होंगे। प्रतियोगिता योगासन भारत के कोड ऑफ प्वॉइंट के अनुसार की जाएगी । नेशनल कोच प्रोफेसर सुरभि शर्मा, तकनीकी प्रभारी राजकुमारी चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी आयु वर्ग के प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी, 14 सितंबर से कोटा में आयोजित होने वाली 18 वर्ष से 55 वर्ष आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगता मे भाग ले सकेंगे।

Next Story