गणपति बाल मंडल का 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 27 अगस्त से

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर के पटेल नगर में श्री गणपति बाल मण्डल के तत्वावधान में होने वाले गणेशोत्सव के दौरान रोज विभिन्न सास्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मण्डल संरक्षक भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया की जबलपुर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा 11 फीट की विशालकाय प्रथम पुज्य गणेश जी की मूर्ति शुद्ध मिट्टी से तैयार की जा रही है विदित रहे कि गणपति बाल मंडल द्वारा पिछले 16 वर्षों से लगातार गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

मंण्डल अध्यक्ष बादल सिंह राठौड ने बताया की श्री गणेश महोत्सव में 27 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता करवाई जायेगी एवम् 31 अगस्त को रक्तदान शिविर लगवाया जाये‌गा इसी क्रम में 4 सितम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा एवम् 5 सितम्बर को 56 भोग लगाए जायेंगे और 6 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी

मण्डल उपाध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि कार्यक्रमो की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बजरग सिह (मोदी),विशाल बसीटा,दिनेश खोतानी,शिवम सिंह,संजीव कामत,राजेश रजवानिया,आनंद गिरी,पुष्पेन्द्र सिंह, सुरज जाट, राकेश मीणा ,किशन शर्मा,सुशिल वालेजा,निलेश कुमावत,सुशिल प्रजापत,आयुष झा ,नारायण सिंह (खेडी),कालूसिंह (खेडी),चरण प्रजापत (खेड़ी) ,प्रद्युम्न शर्मा (खेडी), दिपेन्द्र सिंह किशनावत (खेडी),पराक्रम सिह (खेडी),जयवीर सिह (खेडी), दिलीप शर्मा (खेड़ी)नंद सिह (खेडी),दिपांशू सिह(चीनू),रितिक सिह चौहान एवं गणपति बाल मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Next Story